Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » अम्बेडकर समाज की बैठक सम्पन्न 

अम्बेडकर समाज की बैठक सम्पन्न 

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। अम्बेडकर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज सिंह नेतृत्व में नगला सोना पर सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओ ने अपने’अपने विचार व्यक्त किए।  बैठक में राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा, बसपा, रालोद गठबंधन से बहुजन समाज को सावधान रहने की आवश्यकता है। असपा-प्रसपा के साथ आ जाने दलितो के लिए मजबूरी का नाम बसपा और मुस्लमानो की मजबूरी का नाम सपा न रह गया। सपा, बसपा रालोद ठग बंधन को के प्रत्याशियो को हराकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को जिताने का काम करें। बैठक में डा. महेश देवआर्य, डा. राजवीर सिंह, डा. रामसेवक सुमन, श्रीनिवास राजपूत, मुकेश, होतीलाल, बृहम्मजीत, रामेश्वर दयाल सोनी, राजू प्रजापति, गोकुल चन्द्र, उत्तम सिंह, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।